विद्यार्थियों के लिए 10 महत्वपूर्ण Interview Tips आपको अवश्य जननी चाहिए
By- Er U G Pathak
26/08/2022
जब भी आप interview के लिए जाएँ हमेसा अच्छे कपडे, टाई, ब्लेजर और जूते पहनकर जाएँ।
कपड़ो और सरीर में थोड़े बहुत परफ्यूम का जाने से पहले जरूर इस्तेमाल करें।
आपके सर्ट और पैंट का सही सेलेक्शन होनी चाहिए और घडी जरूर पहने। और हमेसा फॉर्मल ड्रेस पहनें।
आप Interview में जाने से पहले अपने Resume और सारे Sertificate जरूर सहेज लें।
Interview में लेट से कभी भी नहीं जायें, हमेसा समय से 30 मिनट पहले पहुंचे।
हमेसा स्नान करके और क्लीन सेव रखे इंटरव्यू से पहले।
Interviewer से कभी भी अपनी पुरानी कंपनी का शिकायत कभी भी न करें।
इंटरव्यू लेने वाले के बात को कभी बिच में न काटें।
इंटरव्यू टाइम में हमेसा अपने आपको पॉजिटिव रखें।
कंपनी के बारे में एक बार पूरा रिसर्च जरूर कर लीजिये।
इंटरनेट से प्रश्नो का एक कलेक्शन बनाये और उसका हल याद रखें।
इंटरव्यू के बाद interviewer को ThankYou जरूर बोलिये।
इसी प्रकार की Webstory पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करिये
View other webstory